BMW R 12 दे रही है बुलेट जैसी बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर, जानिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और फिचर्स

By Abhishek

Published On:

Follow Us
BMW R 12

BMW R 12 बाइक बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर दे रही है। यह बाइक 1170 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में मिलती है जो कि आज के लड़कों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। इस बाइक का कंपटीशन बड़ी-बड़ी राइडिंग बाइक्स के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक के साथ में किया जा रहा है। 

इस लेख में हम बीएमडब्ल्यू आर 12 बाइक की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में जानेंगे। 

BMW R 12 परफॉर्मेंस

इस बाइक में बहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलती है इसमें 1170 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो 93.7bhp की पावर के साथ में 109.8Nm का टार्क जनरेट करती है। यह बाइक रोल एंड रॉक रीडिंग मोड के साथ में आती है। इस बाइक के साथ में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है। और इसी के साथ में 14 लीटर की स्टाइलिश फ्यूल टैंक मिलने वाली है जो 3.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी के साथ में मिलती है।

यह बाइक का लुक भी शानदार देखने को मिलता है। यह बाइक पावरफुल बाइक होने के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक है जो कि आपको बेहतरीन माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ मिलती है जिससे कि आप कॉलेज स्कूल में अपना बेहतरीन इंप्रेशन झाड़ सकते हैं। इस बाइक का 1170 सीसी का इंजन बहुत ही तगड़े लेवल पर आवाज के साथ में मिलता है जिसकी आवाज एक अलग लेवल पर नॉइस करती है। इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने और इंजन को ठंडा रखने के लिए इसके अंदर एयर कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो कि इस बाइक की परफॉर्मेंस को दोगुना तक बढ़ाने का काम करता है।

BMW R 12 Brakes & Colours 

यह बाइक कंफर्टेबल और एक्सीलेंट एक्सपीरियंस वाले सस्पेंस सिस्टम के साथ में मिलती है। और बाइक को कंट्रोल करने के लिए डुएल चैनल ABS ब्रेक सिस्टम मिलता है जिसमें आगे की तरफ 310mm और पीछे की तरफ 265mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। 

इस बाइक के फ्रंट में 100/90 – R19 और रियर में 150/80 – R16 साइज़ के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इस बाइक के साथ में एक कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। जिसमें Blackstorm Metallic कलर शामिल है।

Features & Dimensions

बीएमडब्ल्यू आर 12 बाइक में सेमी-डिजिटल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर प्रकार, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, एएचओ (स्वचालित हेडलाइट ऑन), एलईडी हेडलाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी बहतरीन फीचर देखने को मिलते है। इसी के साथ बाइक को स्टार्ट करने और हेडलाइट, टेल लाइट्स और सिग्नल लाइट को जलाने के लिए इसमें 12 V / 14 Ah की बैटरी भी मिलती है।

बीएमडब्ल्यू आर 12 बाइक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और आरामदायक डायमेंशन के साथ में मिलती है जिसका चैसिस भी काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलता है जो कि आपकी सेफ्टी के लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट पार्ट है इसके अलावा यह बाइक बहुत ही ज्यादा आरामदायक फुट्रेस्ट और सीट के साथ में मिलती है जिससे किबाइक चलाने वालातंग ना हो और लंबी दूरी के दौरान उसे थकावट महसूस ना हो। जिसमें आपको मुलायम सीट मिलती है जिससे कि चलने वाले को एक परसेंट भी था अकाउंट महसूस नहीं होती है। इसके अलावा इसकी लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

कुल लंबाई2200 mm
चौड़ाई831 mm
बाइक की कुल हाइट1110 mm
व्हीलबेस1520 mm

Price 

अगर हम बात करें BMW R 12 बाइक की कीमत की तो यह बाइक एक वेरिएंट में मिलती है जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹19,90,000 रुपए है। यह बाइक बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर दे रही है और इसका लुक भी बहुत शानदार देखने को मिल रहा है। जल्द ही इसकी वारंटी और EMI की जानकारी भी सामने आ जाएगी। यह बाइक शानदार लुक के साथ मिला है जिसे लोग काफी ज्यादा हैवी और डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक है जो की बुलेट बाइक के जैसा दिखाई देता है और युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। 

Also Read :-

4400 W मैक्स पावर के साथ में TVS iQube मचा रही है धमाल, दमदार फीचर और बवाल लुक 

हैरान कर रही Triumph Street Triple 765, धांसू परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर से

Tata Curvv EV सिंगल चार्जिंग पर 885Km की रेंज दे रही है, क्या है ऐसा खास 

Triumph Speed T4 : जानिए परफॉरमेंस, फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment