बहतरीन फीचर वाली BSA Goldstar 650 बाइक ने अच्छे-अच्छो का छुड़ाया पसीना, जानिए

By Abhishek

Published On:

Follow Us
BSA Goldstar 650

BSA Goldstar 650 बाइक ने अच्छी-अच्छी बाइक्स के पसीने छुड़ा दिए हैं। इस बाइक में बेहतरीन फीचर और धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिलती है जिस कारण काफी ज्यादा डिमांड वाली बाइक है। अगर आप भी बाइक्स का शौख रखते हैं तो यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस है।

जिसमें की आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर और नई-नई सुविधा देखने को मिल जाती है यह बाइक युवानों के शौख के लिए एक बहुत ही ज्यादा के फायदे और लग्जरी बाइक है जिससे कि वह अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं और अपने शौख को पूरा कर सकते हैं युवाओं के लिए खासकर यह बाइक काफी ज्यादा बेहतरीन बाइक है जिसमें कि उनके अनुसार ही इसके अंदर सुविधा और इसको डिजाइन किया गया है। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा बेहतरीन है। 

क्या आप भी बीएसए गोल्डस्टार 650 बाइक के बारे में जानना चाहते हैं ?

इस लेख में हम जानेंगे बीएसए गोल्डस्टार 650 बाइक की परफॉर्मेंस, सस्पेंशन और कीमत के बारे में। 

BSA Goldstar 650 परफॉर्मेंस

Goldstar 650 बाइक में आपको 652cc का इंजन देखने को मिलता है जो चलाते समय 45.6 bhp की पावर के साथ 55 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है जिसकी वजह से बाइक गर्म ना हो जाए। इसके साथ में आपको 12 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। और तीन लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी मिलती है।इसके अलावा बाइक 160 km प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ में देखने को मिल जाएगी।

BSA Goldstar 650 Brake & Colours

इस बाइक पर राइडिंग के दौरान कंफर्टेबल एक्सपीरियंस के लिए बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आगे की तरह टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को कंट्रोल करने के लिए और बहेतर सुरक्षा के लिए फ्रंट में 320 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 255 mm डिस्क ब्रेक दी गई है। जो तेज गति पर भी बड़ी आसानी से बाइक को रोकने में मदद करती है।

गोल्डस्टार 650 बाइक में आपको पसंदगी के लिए कुल अलग अलग 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जोह की कुछ इस प्रकार होने वाले है –

  • Insignia Red
  • Highland Green
  • Midnight Black
  • Dawn Silver
  • Shadow Black
  • Silver Sheen

Features & Dimensions

इस बाइक में आपको एलइडी हैडलाइट्स, टेल लाइट्स और सिग्नल लाइट्स के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एएचओ (स्वचालित हेडलाइट चालू), टैकोमीटर और ओडोमीटर जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा स्टैंड अलार्म, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और पीछे बैठे हुए पैसेंजर के लिए फुटरेस्ट जैसे फीचर्स इस बाइक को खाश बनाते है और सफर को और भी ज़्यादा आसान बनाते है।

बाइक को स्टार्ट करने और हेडलाइट, टेल लाइट्स और सिग्नल लाइट्स को पावर देने के लिए 12V, (11.2 Ah) की बैटरी भी मिलती है। इस बाइक के साथ में किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों प्रकार के स्टार्टिंग ऑप्शन मिलते हैं। 

गोल्डस्टार 650 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार से है – 

DimensionValue
बाइक का कुल वजन201 kg
सीट की हाइट782 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स150 mm
कुल लंबाई2206 mm
चौड़ाई817 mm
बाइक की कुल हाइट1093 mm
व्हीलबेस1425 mm

Price 

अब हम बात करे बाइक के कीमत की तो यह बाइक आपको टोटल चार वेरिएंट्स में देखने को मिलती है। जिनकी एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है।

वैरिएंट प्राइस 
Goldstar 650 Insignia Red and Highland Green₹ 3,02,134
Goldstar 650 Midnight Black and Dawn Silver₹ 3,14,134
Goldstar 650 Shadow Black₹ 3,18,134
Goldstar 650 Legacy Edition – Sheen Silver₹ 3,37,134

इसके अलावा ऑन रोड की बात करे तो यह हर राज्य और शहेर के लिए अलग अलग हो सकती है क्यूंकि हर जगह टैक्स अलग अलग होता है।

Also Read :-

मात्र ₹9000 की emi के साथ Husqvarna Svartpilen 401 पावरफुल बाइक को बनाए अपना, जाने डीटेल्स 

बेहतरीन परफॉर्मेंस और रॉयल लुक के साथ Royal Enfield Bear 650 बाइक हुई आज लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Bajaj Freedom : लॉन्च हुई भारत की किफायती किमत मे CNG बाइक, जानिए फीचर्स

किफायती किमत के साथ लॉन्च हुइ Citroen Basalt, जानिए किफायती किमत और फीचर्स

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment