Hero Destini 125 Xtec: हीरो की इस डेस्टिनी स्कूटर ने मार्केट में अपने धासु परफॉर्मेंस और फीचर से लोगों को किया अपनी तरफ आकर्षित। इस स्कूटर में बहुत से आधुनिक फीचर और डिजिटल टेक्नोलॉजी का मिलती है। लोकल एरिया में और शहर में इस स्कूटर का काफी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस लेख में हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में जानेंगे।
Hero Destini 125 Xtec परफॉर्मेंस
डेस्टिनी 125 स्कूटर काफी ज्यादा पावरफुल और तगड़े इंजन के साथ में पेश हुआ है जो कि आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ में खुश करता है। जिसमें की आपको 124.6 सीसी का तगड़ा इंजन मिलता है जो चलते समय 9bhp के पावर के साथ में 10.4Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 42.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ में 212.5 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इसके अलावा बात करें इसके टॉप स्पीड की तो यह कोटा मात्र चंद सेकंड में ही 0 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ में चलती है और हवाओं से बात करते हुए आपको स्पोर्ट्स बाइकका फुल करवाती है।
जो की बेहतरीन फीचर और परफॉर्मेंस के साथ में आपको काफी ज्यादा सुविधाजनक रहती है इसके अलावा लंबी दूरी तय करने के लिए इसके अंदर आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जिसको एक बार फुल करने के बाद आप काफी लंबा सफर तय कर सकते हैं इसके साथ ही आपको 1.8 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है जिससे कि कम पेट्रोल की स्थिति में यह स्कूटर अपने आप ही रिजर्व मांगने लग जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा की स्कूटर में पेट्रोल कम है।
Hero Destini 125 Xtec Brake & Colours
परफॉर्मेंस के बाद बात करें इससे स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके अंदर आपको आरामदायक सस्पेंशन के साथ में हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें की आपको खराब रास्तों पर भी आरामदायक राइड मिलती है और किसी भी सिचुएशन और स्पीड में आप स्कूटर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हो। और इस स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कोप हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंस और पीछे की तरफ यूनिट स्विंग विथ स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डंपर सस्पेंस सिस्टम मिलता है। और स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए आगे और पीछे की तरफ 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
डेस्टिनी 125 एक्सटेक स्कूटर के टायर्स की बात करे तो इसमें 90/100 – 10 साइज़ के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं जो कीस्कूटर के लुक को तो खूबसूरत बनाते हैं साथ में स्कूटर को सड़क के साथ में स्टेटस से चलने में भी काफी ज्यादा मदद करते हैं और आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह काफी ज्यादा बैलेंस के साथ में सड़क के साथ में चिपक कर चलते हैं।
इस स्कूटर के साथ में आपको 7 आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें –
- Pearl Silver White
- Panther Black
- Nobel Red
- Chestnut Brown
- Matte Black
- Matte Ray Silver
- Metallic Nexus Blue
Features & Dimensions
डेस्टिनी 125 स्कूटर मेंसेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, स्टैंड अलार्म, अंडर सीट स्टोरेज, एएचओ (ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन), एलईडी हेडलाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी फीचर मिलते है।
इस स्कूटर में 12 V – 4 Ah ETZ5 बैटरी पर मिलती है जो स्कूटर को स्टार्ट करने और लाइट्स को जलाने के लिए मदद करती है।
डेस्टिनी 125 की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है –
बाइक का कुल वजन | 115 kg |
सीट की हाइट | 778 mm |
ग्राउन्ड क्लीरन्स | 155 mm |
कुल लंबाई | 1809 mm |
चौड़ाई | 729 mm |
बाइक की कुल हाइट | 1154 mm |
व्हीलबेस | 1245 mm |
Price
हम बात करें हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत की तो यह दो वेरिएंट में मिलता है जिनकी एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है। जिसमें Destini 125 Xtec LX की कीमत ₹ 82,007 रूपए और Destini 125 Xtec VX – Alloy की ₹ 87,820 रूपए है।
Also Read :-
हैरान कर रही Triumph Street Triple 765, धांसू परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर से
4400 W मैक्स पावर के साथ में TVS iQube मचा रही है धमाल, दमदार फीचर और बवाल लुक
Tata Curvv EV सिंगल चार्जिंग पर 885Km की रेंज दे रही है, क्या है ऐसा खास
13 अगस्त को लांच हुई Jawa 42, शानदार लुक और पावरफुल इंजन ने सबको किया हैरान