मात्र ₹9000 की emi के साथ Husqvarna Svartpilen 401 पावरफुल बाइक को बनाए अपना, जाने डीटेल्स 

By Abhishek

Published On:

Follow Us
Husqvarna Svartpilen 401

Husqvarna Svartpilen 401 बाइक बहुत ज्यादा पावरफुल और एक आकर्षक लुक वाली बाइक है जो कि युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है। यह बाइक 400 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में मिलती है जो की 9000 आरपीएम की पावर के साथ में 7000 आरपीएम का टार्क जनरेट करती है। अगर आप भी एक पावरफुल और आकर्षक लुक स्टाइल वाली बाइक लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जो की मात्रा ₹9000 की EMI के साथ में मिल रही है। इस बाइक को निश्चित डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। 

Engine & Power Performance

Husqvarna Svartpilen 401 बाइक बहुत ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ में मिलती है जिसमें की 398.63 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो की सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ में मिलता है। यह बाइक 9000 आरपीएम पर 46 ps की पावर के साथ में 7000 आरपीएम पर 39 nm का टार्क जनरेट करती है। बात करें इसके टॉप स्पीड की तो यह बाइक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफान रफ्तार के साथ में मिलती है जो मात्र 7 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है।

यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में मिलती है। जो की 1 लीटर पेट्रोल में मात्र 29 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह बाइक 13.5 लीटर की कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ मिलती है जो की एक बार फुल करने के बाद 391.5 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है। 

Brake & Suspension System 

इस पावरफुल बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें काफी ज्यादा बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम की डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इस बाइक में आगे की तरफ 320 mm का डिस्क ब्रेक को पीछे की तरफ 240 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। बात करें इसके सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ 44 mm का एडजेस्टेबल WP APEX USD फोर्क सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम मिल रहा है जो की काफी ज्यादा बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।

इस बाइक को चलने में मदद करने और इसके लुक को यूनिक बनाने के लिए इसके अंदर 17 इंच के स्पोक व्हील देखने मिल जाते हैं जिसमें कि आगे की तरफ 110/70 R17 साइज और पीछे की तरफ 150/60 R17 साइज के टायर देखने मिल जाते हैं। 

बात करें इस बाइक के डाइमेंशन की तो जिसमें आपको 820 एमएम की हाइट वाली आरामदायक सीट मिल जाती है जो की काफी ज्यादा मुलायम होती है। यह बाइक 177 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलती है। जिसके के साथ में 1368 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक 171.2 किलोग्राम के वजन के साथ में मिलती है। 

Husqvarna Svartpilen 401 Features and Warranty

यह बाइक काफी ज्यादा एडवांस फीचर के साथ मिलती है जिसमें की 5 इंच की टीएफटी डिस्पले मिल जाती है जिसमें कि आप इसकी स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर जैसी अन्य सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको Ride Husqvarna Motorcycle का App सपोर्ट भी मिल जाता है इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट से जैसे की और भी फीचर देखने को मिल जाते हैं। 

यह बाइक 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ में मिलती है। जिसके साथ में कुछ सर्विसिंग गाइडेंस भी दिया जाती है जिसमें पहली सर्विस 1000 किलोमीटर और दूसरी 10,000 किलोमीटर पर करवानी होती है। 

Husqvarna Svartpilen 401 Price & EMI Plan

बात करें Svartpilen 401 बाइक की एक शोरूम कीमत की तो लगभग ₹2,92,602 रूपए देखने को मिल जाती है और ऑन रोड कीमत की बात करें तो ₹3,38,440 रूपए देखने को मिलती है। और जो लोग पूरी पेमेंट करने में सक्षम नहीं है उनके लिए emi प्लान भी देखने मिल जाता है जिसमें वह ₹34,000 रुपए की डाउन पेमेंट देखकर 36 महीना तक 9.30 परसेंट की ब्याज दर पर ₹9,724 की emi क़िस्त साथ में इस बाइक को अपना बना सकते हैं।

Also Read :-

बेहतरीन परफॉर्मेंस और रॉयल लुक के साथ Royal Enfield Bear 650 बाइक हुई आज लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Triumph Speed T4 : जानिए परफॉरमेंस, फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

नए अंदाज़ में लॉन्च हुई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए खास फीचर्स के बारे में

Bajaj Freedom : लॉन्च हुई भारत की किफायती किमत मे CNG बाइक, जानिए फीचर्स

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment