13 अगस्त को लांच हुई Jawa 42, शानदार लुक और पावरफुल इंजन ने सबको किया हैरान 

By Abhishek

Published On:

Follow Us
Jawa 42

Jawa 42 की स्टाइलिश और दमदार इंजन वाली यह बाइक आज के समय में युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इस बाइक में आपको 294.72 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो आपको बढ़िया राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। हाल ही में अगस्त में ही यह बाइक लॉन्च हुई है। 

क्या आप भी Jawa 42 को लेना चाहेंगे ? तो इस लेख में हम जानेंगे जावा 42 की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में। 

Jawa 42 परफॉर्मेंस

जावा की इस बाइक में हमें 294.72 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो राइडिंग के दौरान 26.94bhp की पावर के साथ में 26.84Nm का टॉर्क पैदा करता है। और इस बाइक में लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिलता है जो चलाते समय इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है। इस बाइक में हमें 13.2 लीटर की कैपेसिटी वाली स्टाइलिश फ्यूल टैंक मिलती है। 

जावा 42 से बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक में कम पेट्रोल की स्थिति में हमें 2.8 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिलती है। यह बाइक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस और इंजन के कारण ही जानी जाती है जावा की बाइक बुलेट को टक्कर देती हैजो की क्लासिक लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस और तगड़े इंजन से ही लोगों को इंप्रेस करती है।

सबसे ज्यादा इस बाइक को लेने का योवओं को रहता है जिसका कारण इसका आकर्षक लुक है जो कि एकदम बुलेट के जैसा ही दिखाई देता है और इसका इंजन भी बुलेट की तरह ही काफी ज्यादा पावरफुल और तगड़ा है जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस युवाओं को खुश करता है यह बाइक काफी ज्यादा आकर्षक है जो कि युवाओं को तो आकर्षित करती ही करती है बल्कि बच्चे और बूढ़ों को भी काफी ज्यादा आकर्षित करती है। 

Jawa 42 Brake & Colours

बात करें सस्पेंस सिस्टम की तो इसमें आपको कंफर्टेबल एक्सपीरियंस मिलने वाला है जहा फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। कंट्रोल करने के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जिसमें फ्रंट में 280mm और रियल में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। 

Jawa 42 बाइक काफी ज्यादा हैवी बाइक है जिसके लिए इसके टायर और व्हील्स भी काफी ज्यादा मजबूती के साथ में मिलते हैं जिसके लिए आपको ट्यूब वाले टायर मिल जाते हैं और एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं जो की काफी ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश भी देखने को मिलते हैं जिसका कारण यह है कि यह बाइक काफी ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक लुक के साथ में मिलती है इसीलिए इसके टायर और व्हील्स भी काफी ज्यादा आकर्षक दिए गए हैं ताकि देखने वाला आकर्षित हो। इसमें हमें फ्रंट में 90/90 – 18 साइज़ और रियर में 120/80 – 17 साइज़ के ट्यूब वाले टायर मिलने वाले हैं। 

यह बाइक बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक के साथ में मिलती है इस इसीलिए इस बाइक के रोब को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए और कस्टमर की चोइस को देखते हुए यह बाइक 9 आकर्षण कलर ऑप्शन के साथ में मिलती है जिसमें की –

  • Vega White
  • Orion Red Matte
  • Sirius White Matte
  • All Star Black Matte
  • Infinity Black Matte DT
  • Starship Blue DT
  • Celestial Copper Matte DT
  • Cosmic Rock DT
  • Cosmic Carbon

Features & Dimensions

जावा 42 बाइक में हमें बेहतरीन फीचर देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में हमें टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं देखने को मिलने वाली है। इसमें हमें डिजिटल ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, AHO (Automatic Headlight On), हलोजन बल्ब हेडलाइट और ब्रेक/टेल लाइट और रियर सस्पेंशन प्रीलोड एडजस्टर जैसे फीचर मिलते हैं। 

Jawa 42 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

बाइक का कुल वजन184 kg
सीट की हाइट788 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स165 mm
कुल लंबाई2071 mm
चौड़ाई833  mm
बाइक की कुल हाइट1065 mm
व्हीलबेस1369 mm

Jawa 42 Price 

अगर हम जावा 42 बाइक की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह हमें अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलती है जिनकी कीमत है भी हमें अलग-अलग देखने को मिलती है। अगर हम इसकी लगभग ऑन रोड कीमत की बात करें तो ₹1,72,942 रुपए से लेकर ₹1,98,142 रुपए तक है। इसी के साथ बाइक लेते समय हमें 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है जो 24,000 Km तक स्टैंडर्ड वारंटी के रूप में कंपनी द्वारा दी जाती है। 

Read Also :- बहतरीन फीचर वाली BSA Goldstar 650 बाइक ने अच्छे-अच्छो का छुड़ाया पसीना, जानिए

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment