आ गई आधुनिक फीचर से लैस Indian Roadmaster Elite, जाने परफॉरमेंस और किफायती कीमत

By Abhishek

Published On:

Follow Us
Indian Roadmaster Elite Super Bike 2024

Indian Roadmaster Elite बाइक बहेतरिन लुक के साथ में लांच हुई है जो की राइडिंग के लिए बहुत बढ़िया और कंफर्टेबल बाइक रहने वाली है। इस बाइक के साइड में सामान रखने के लिए टूल और पीछे भी सामान रखने के लिए जगह मिलने वाली हैं। बाइक यह खास रूप से राइडिंग करने वाले जो अपने घर से बाहर रहते हैं उनके लिए कंफर्टेबल रहने वाली हैं। अगर आप भी राइडिंग के लिए बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इंडियन रोडमास्टर एलीट बाइक आपके लिए एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 

इस लेख में Indian Roadmaster Elite बाइक की परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन, फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे। 

Indian Roadmaster Elite परफॉर्मेंस

Roadmaster Elite बाइक में 1890 सीसी का पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120bhp की पावर के साथ में 170 nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। इतनी पावरफुल इंजन होने के साथ इसमें बेहतरीन माइलेज मिलती है। इसमें 20.8 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिलती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें एयर कुलिंग सिस्टम मिलता है। 

Indian Roadmaster Elite Brakes & Colours 

Roadmaster Elite बाइक में कंफर्टेबल ट्रैवलिंग के लिए बेहतरीन सस्पेंस सिस्टम मिलता है जिसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ सिंगल शॉक डब्लू/ एयर एडजस्ट सस्पेंस सिस्टम मिलता है। बाइक को कंट्रोल करने के लिए डुएल चैनल एब्स ब्रेक सिस्टम मिलता है जिसमें आगे की तरफ और पीछे की तरफ 300 एमएम की डिस्क ब्रेक मिलते हैं। 

अगर बात करें इस बाइक के टायरों की तो इसके अंदर आपको आगे और पीछे की तरफ काफी ज्यादा यूनिक और लग्जरी टायर देखने को मिलते हैं क्योंकि यह बाइक भी काफी ज्यादा फैसिलिटी और लग्जरी है जिसमें की टायर भी आपको लग्जरी वाले देखने को मिलते हैं जिसमें की आपको आगे की तरफ 130/60 – B19 साइज़ के और पीछे की तरफ 180/60 – R16 साइज़ के अलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

जो की इस बाइक के लुक को लग्जरी बनाने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं जिससे कि यह बाइक जब सड़क पर निकलती है तो देखने वालों की नजर सीधी एलॉय व्हील्स और टायरों पर जाती है जो की इसी के साथ बाइक को स्थिरता से रोड़ पर चलने में भी काफी ज्यादा मदद करते हैं जिससे की बाइक बैलेंस के साथ में सड़क से चिपकी हुई चलती है और बढ़िया राइडिंग देती है। 

Roadmaster Elite बाइक में कलर ऑप्शन मिलता है। जिसमें IMC Red Candy / Black Candy शामिल है।

Features & Dimensions

Roadmaster Elite बाइक में टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओटीए अपडेट, क्लॉक, अंडर सीट स्टोरेज (लीटर), मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स), एएचओ (ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन), एलईडी हेडलाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर मिलते है।

Roadmaster Elite बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

बाइक का कुल वजन389 kg
सीट की हाइट673 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स140 mm 
कुल लंबाई2593 mm
चौड़ाई1022 mm
बाइक की कुल हाइट1415 mm
व्हीलबेस1668 mm

Price 

अगर बात की जाये Roadmaster Elite बाइक की एक्स शोरूम कीमत की तो यह बाइक एक वेरिएंट के साथ में मिलती है जिसमे Roadmaster Elite Standard की एक्स शोरूम कीमत ₹ 71,82,000 रुपए देखने को मिलती हैं। यह बाइक के काफी ज्यादा डिमांड में चलने वाला है क्योंकी इसका लुक बहुत ज्यादा यूनिक है और यह बाइक राइडिंग के लिए बहुत सही रहने वाली है।

यह बाइक अफॉर्डेबल प्राइस के साथ में आपको बेहतरीन फैसिलिटी और फीचर के साथ में मिलती है जो कि आपकी सभी मांगों को पूरा करते हुए आपके शहर हो या गांव में एक लग्जरी फील करवाती है और एक लग्जरी बाइक को चलाने का मौका देते हुए आपके सभी शौख को पूरा करने का काम करती है यह बाइक गांव से लेकर शहर और स्कूल से लेकर कॉलेज में आपको इंप्रेशन को कायम रखते हुए आपके बेहतरीन फील करवाती है।

Also Read :-

हैरान कर रही Triumph Street Triple 765, धांसू परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर से

4400 W मैक्स पावर के साथ में TVS iQube मचा रही है धमाल, दमदार फीचर और बवाल लुक 

13 अगस्त को लांच हुई Jawa 42, शानदार लुक और पावरफुल इंजन ने सबको किया हैरान 

बहतरीन फीचर वाली BSA Goldstar 650 बाइक ने अच्छे-अच्छो का छुड़ाया पसीना, जानिए

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment