Oben Rorr EZ: ₹10,000 महंगी हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक, 175KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक

By Ravi Singh

Updated On:

Follow Us

Oben Rorr EZ Price Hike: पिछले साल Oben ने भारत में आपने नए Electric Bike Oben Rorr EZ को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें 174KM की लंबी Range देखने को मिलता है। यदि आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे है। 

तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक के दो वेरिएंट के कीमत में ₹10,000 की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन वहीं इस बाइक के बेस वेरिएंट के कीमत में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत साथ ही इस बाइक इसके Battery, Features के बारे में अच्छे से जानते है। 

Oben Rorr EZ Price 

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक में हमें पावरफुल Performance के साथ काफी स्टाइलिश स्पोर्टी डिजाइन भी देखने को मिलता है। यदि आप बढ़ते पेट्रोल के कीमत को देखते हुए Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को लेने का प्लान कर रहे है। तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत में ₹10,000 की बढ़ोतरी की गई है। 

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक के बेस वेरिएंट 2.4 kWh की कीमत ₹89,999 है, इसके कीमत में Oben ने किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की है। लेकिन वहीं इसके 3.4 kWh बैटरी, और 4.4 kWh बैटरी के वेरिएंट में ₹10,000 की बढ़ोतरी की गई है। 

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक के इस बढ़ोतरी के बाद बाद इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के 3.4 kWh की कीमत ₹99,999 से बढ़कर ₹1,09,999 हो गई है। और वहीं इसके टॉप वेरिएंट 4.4 kWh बैटरी की कीमत एक्स शोरूम ₹1,09,999 से बढ़कर ₹1,19,999 हो गई है। और इसके बेस वेरिएंट के कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। 

Oben Rorr EZ Battery   

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ लुक के मामले में ही नहीं बल्कि Performance के मामले में भी पावरफुल है। Oben Rorr EZ के इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप वेरिएंट में Oben के तरफ से 4.4 kWh की बैटरी और साथ ही 175KM की रेंज देखने को मिलता है। लेकिन बेस वेरिएंट में हमें 110KM की रेंज ही देखने को मिलता है। और वहीं 3.4 kWh वेरिएंट में 140KM की रेंज देखने को मिलता है। 

Oben Rorr EZ Features 

अब यदि Oben Rorr EZ Features की बात करें, तो LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फास्ट चार्जिंग, 3 Modes, Driver Alert System, Unified Brake Assist और साथ ही कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।

You Might Also Like

Leave a Comment