बेहतरीन परफॉर्मेंस और रॉयल लुक के साथ Royal Enfield Bear 650 बाइक हुई आज लॉन्च, जाने कीमत और फीचर 

By Abhishek

Published On:

Follow Us
Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650 : रॉयल एनफील्ड की बाइक बहुत ज्यादा पॉपुलर और रॉयल लोगों के लिए बनाई गई एक बाइक है जो कि राजा महाराजाओं के टाइम से चली आ रही है। और बीते टाइम कंपनी नए-नए अपडेट पेश कर रही है। आज यानी 5 नवंबर 2024 को कंपनी ने Bear 650 बाइक को लांच किया है जो की एक आकर्षक लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में पेश की गई है अगर आप लोग भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को लेना चाहते हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें जिसमें की आपको इसकी परफॉर्मेंस, माइलेज, फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

Engine & Power Performance

Royal Enfield Bear 650 बाइक एक बहुत ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश की है जिसमें की 648 सीसी का इंजन देखने को मिल रहा है। यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में लॉन्च हुई है जिसमें की एक गियर डाउन साइड और पांच अप साइड शिफ्टिंग के साथ में मिलते हैं। यह बाइक राइडिंग के दौरान 46.8 bhp की पावर के साथ में 56.5 nm का टार्क जनरेट करती है।

इस बाइक में एक बहुत ज्यादा आकर्षक लुक और हाई क्वालिटी ग्राफिक्स वाली 13.7 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाती है। जिसे एक बार फुल करने के बाद आप काफी ज्यादा लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं। यह बाइक वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ में मिलती है। 

Brake & Suspension System

बात करें इस पावरफुल और लग्जरी बाइक को कंट्रोल करने की तो यह बाइक डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में मिलती है जिसमें की आपको आगे की तरफ 320 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है जिससे कि आप इसे आसानी से रोक सकते हैं।

इसके अलावा खराब रस्तों पर आरामदायक यात्रा का अनुभव हो उसके लिए इसके अंदर आगे की तरह अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट 43 mm का सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। 

यह बाइक स्पोक व्हील के साथ में ट्यूब वाले टायर के साथ मिलते हैं जिसमें कि आगे की तरफ 100/90 – 19 साइज और पीछे की तरफ 140/80 – R17 साइज के टायर मिलते हैं। यह बाइक 216 किलोग्राम के हैवीवेट के साथ मिलती है जिसके साथ में 184 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2180 एमएम की लंबाई, 855 एमएम की चौड़ाई और 11064 एमएम की ऊंचाई देखने को मिलती है। इसके अलावा इस बाइक के दोनों टायरों के बीच में 1460 एमएम का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है जो की बाइक को टर्न करने में बहुत ही ज्यादा सहायक है। 

Royal Enfield Bear 650 Features & Warranty

यह बाइक बहुत ज्यादा रॉयल लुक के साथ मिलती है जिसके साथ में फीचर्स भी काफी ज्यादा एडवांस देखने मिलते हैं जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, कॉल/एसएमएस अलर्ट, टेकोमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डे टाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स, पास लाइट, जीपीएस & नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं।

बाइक की वारंटी से रिलेटेड अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं है । वारंटी से रिलेटेड ज्यादा जानकारी जानने के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क करें या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जाने। 

यह बाइक पांच कलर ऑप्शन के साथ मिलती है जो की बहुत ज्यादा आकर्षक और रॉयल लुक वाले कलर है। जिसमें की –

  • Boardwalk White
  • Petrol Green
  • Wild Honey
  • Golden Shadow
  • Two Four Nine

Royal Enfield Bear 650 Price & EMI Plan

Royal Enfield Bear 650 बाइक चार वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ में पेश किए जिनकी कीमत भी अलग-अलग देखने को मिल जाती है। जो कि इन बाइक्स की परफॉर्मेंस और इंजन के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिलती है। यह बाइक लगभग ₹ 3,39,000 से लेकर ₹ 3,59,000 रूपए की एक शोरूम कीमत के साथ में देखने को मिलती है। जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ में लोगों को आकर्षित कर रही है। 

इसके अलावा जो लोग पूरी पेमेंट करने में सक्षम नहीं है उनके लिए EMI ऑफर भी देखने मिल जाता है जिसके अंदर वह ₹ 11630 की मासिक emi प्लान के साथ में इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। 

Also Read :-

Triumph Speed T4 : जानिए परफॉरमेंस, फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

नए अंदाज़ में लॉन्च हुई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए खास फीचर्स के बारे में

Bajaj Freedom : लॉन्च हुई भारत की किफायती किमत मे CNG बाइक, जानिए फीचर्स

किफायती किमत के साथ लॉन्च हुइ Citroen Basalt, जानिए किफायती किमत और फीचर्स

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment