शानदार लुक के साथ Royal Enfield Guerilla 450 ने लड़कों को किया आकर्षित, देखे दमदार परफॉरमेंस 

By Abhishek

Published On:

Follow Us
Royal Enfield Guerilla 450 Bike new launched 2024

Royal Enfield Guerilla 450 बाइक युवाओं की पहली पसंद है। इसी के साथ कंपनी ने बाइक में शानदार माइलेज के साथ साथ 452 सीसी का इंजन भी दिया है जो बाइक को एरोप्लेन की स्पीड से चलाने में मदद करता है। यह बाइक राइडर्स और बुलेट से प्यार करने वालो के लिए बहुत शानदार बाइक है। क्या आपके लिए Royal Enfield Guerilla 450 को खरीदाना सही है ? और क्यों ? इस लेख मे हम जानेगें इस बाइक की परफॉरमेंस, माइलिज, कलर आप्शन, ब्रेक सिस्टम और किमत के बारें में डिटेल्स से तो चलिए शुरु करते है

Royal Enfield Guerilla 450 परफॉरमेंस

गुरिल्ला 450 बाइक सिंगल-सिलेंडर 452 सीसी के लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलेगा। जिसमें राइड के दौरान 8,000 के आरपीएम पर 39.4 bph की पावर और 5,500 RPM पर 40 Nm टॉर्क मिलेगा। इस ताकतवर बाइक में आपको शानदार माइलिज 29.5 kmpl की है और साथ ही लंबी दूरी के लिए 11 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैक मिल जाएगा। यह बाइक बहतरीन इंजन के साथ में आपको लाजवाब परफॉरमेंस देती है जो की अन्य बाइक के मुकाबले काफी हद तक सही है और रॉयल एनफील्ड की बाइक वैसे भी काफी ज्यादा क्लासिक और तगड़ी परफॉरमेंस के साथ में मिलती है।

इस Guerilla 450 मे आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। जिसमे आपको 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है। जो की स्पोर्ट्स बाइक के मुकाबले की पॉवर के साथ में मिलती है और वही इस बाइक के साथ मे हमें 2.2 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी भी मिल जाती है। जिससे की आप इस बाइक को लगभग 60 किलोमीटर (अनुमानित) चला सकते है।

Royal Enfield Guerilla 450 Brake & Colours

एनफील्ड कंपनी ने हमे गुरिल्ला 450 बाइक में सस्पेंस के लिए 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इस ताकतवर बाइक को कंटोल करने के लिए आगे की तरफ 310mm डिस्क और पीछे की तरफ 270mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। इस बाइक को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स और 120/70-17 फ्रंट और 160/60-17 रियर टायर लगाये गए है। जो की सड़क के साथ में स्थिरता से चलने में मदद करते है और बाइक को स्टाइलिश बनते है।

एनफील्ड कंपनी ने गुरिल्ला 450 बाइक में 5 अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। जैसे की,

  • Brava Blue
  • Yellow Ribbon
  • Gold Dip
  • Playa Black
  • Smoke

Features & Dimensions

अगर हम फीचर्स की बात करे तो हमें इस शानदार बाइक में हमें डुअल-चैनल ABS, LED हेडलैंप और टेल लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलते है। गुरिल्ला 450 में 4 इंच का राउंड TFT Display मिलता है जो Google Maps से इंटीग्रेटेड है। इसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ मोबाइल को कंसोल से भी जोड़ा जा सकता है जिससे आप अपना मन पसंद सोंग या प्लेलिस्ट प्ले कर सकते हैं। और इससे हम मैसेज अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस बाइक को आप किक और सल्प स्टार्ट दोनों से स्टार्ट कर सकते है।

गुरिल्ला 450 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स। जैसे की – 

बाइक का कुल वजन185 kg
सीट की हाइट780 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स169 mm
कुल लंबाई2090 mm
चौड़ाई833 mm
बाइक की कुल हाइट1125 mm
व्हीलबेस1440 mm

Royal Enfield Guerilla 450 Price

गुरिल्ला 450 बाइक तीन वेरिएंट और कई आकर्षक कलर के साथ में में लॉन्च हुआ है। जिसके प्रत्येक वेरिएंट कीमत उसकी परफॉर्मेंस और फीचर के अनुसार अलग-अलग देखने को मिलती है जिसमें Analogue की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2,39,000 रूपए, Dash की कीमत ₹ 2,49,000 रूपए और Flash की कीमत ₹ 2,54,000 रूपए देखने को मिलती है। अगर आप लोग एक साथ में सारी पेमेंट देने में सक्षम नही है तो आपको लिए इसमें तीनों वेरिएंट में अलग-अलग EMI ऑप्शन देखने को मिलता है –

VariantsDown PaymentEMI (36 Months)
Analogue ₹ 2,39,000₹ 14,504₹ 9,951
Dash  ₹ 2,49,000₹ 15,075₹ 10,343
Flash ₹ 2,54,000₹ 15,360₹ 10,539

Also Read :-

4400 W मैक्स पावर के साथ में TVS iQube मचा रही है धमाल, दमदार फीचर और बवाल लुक 

₹6,346 की emi के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z बाइक हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

Brixton Motorcycles Crossfire 500 X: 486cc इंजन के साथ लॉन्च! जानिए फीचर्स, कीमत और EMI डिटेल्स

999cc इंजन के साथ में BMW M 1000 XR बाइक 278 kmph की स्पीड से कर रही युवाओं के दिलों पर राज, जानिए कीमत

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment