Srivaru Motors Prana : भारतीय बाजारों में आजकल इलेक्ट्रिक बाइक का दौर काफी जोरों से चल रहा है हर कंपनी अपने ग्राहकों की पसंद और जरूरत के हिसाब से नई-नई तकनीक और फीचर्स के साथ मार्केट में आकर्षक लुक वाली bike लॉन्च कर रही हैं ये bikes बाइक लवर्स को बहुत पसंद आ रही है. जिस से market मे एक के बाद एक EV bike लॉन्च हो रही है।
इन्हे bikes मे से आजकल srivaru Motors prana का नाम बहुत ही मशहूर चल रहा है। यह बाइक काफी कम बजट में अद्भुत इलेक्ट्रिक फीचर के साथ लांच हुई है जो की बाइकर्स को अच्छी रेंज देती है। जानते हैं Srivaru Motors Prana के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Srivaru Motors Prana के फीचर्स क्या हैं?
श्रीवरु मोटर्स प्राणा एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो कि कई आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है जैसे कि mobile connectivity के लिए ब्लूटूथ, wifi कनेक्टिविटी, trip मीटर इस मे digital दिया हुआ है। और वही मोबाईल डिवाइस चार्जिंग करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाएगा। इस बाइक के अंदर मे एक बहुत ही शानदार डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेल लाइट, सिंगल टाइप सीट, टर्न सिंगल लैंप, आगे की तरफ अद्भुत एलईडी लाइट और कई और अद्भुत फीचर्स इस बाइक के साथ मे आपको देखने को मिलने वाले है।
Srivaru Motors Prana के सस्पेंशन और ब्रेक कैसे है?
श्रीवरु मोटर्स प्राणा मे सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें सस्पेंशन दो तरह के दिए हुए हैं आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो कंपनी ने आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। जो यात्रा के दौरान बाइकर के लिए बहुत ही सुविधाजनक और सुरक्षित है। आरामदायक यात्रा के लिए श्रीवरु मोटर्स प्राणा अपनी शानदार फीचर्स के साथ बाइकर्स के लिए सही बाइक साबित होगी।
वही कम्फर्ट और स्मूथ राइड के लिए आपको बहेतरिन फ्रन्ट और रियर मे सस्पेन्शन देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको ट्यूबलेस टायर का कोम्बिनैशन देखने को मिल जाता है। जिसमे फ्रन्ट टायर की साइज़ 110/70-17 और रियर की 140/70-17 होने वाली है। और साथ ही इन टायर को 431.8 mm के अलॉइ व्हील के साथ मे अटैच किया हुआ है।
Srivaru Motors Prana इंजन कैसा है?
श्रीवरु मोटर्स प्राणा बाइक का इंजन काफी पावरफुल है कंपनी ने इसमें 10 kw हब मोटर का का इस्तेमाल किया है इसमें पुश बटन स्टार्ट भी दिया गया है जो की बाइकर्स के लिए काफी अच्छा फीचर है अगर बात करें बैटरी की तो इसमें कंपनी ने Lithium Ion की काफी अच्छी रेंज वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसको चार्ज करने मे करीब 5 घंटे का समय लग जाता है। जिससे बाइक की स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है और एक बार अगर बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो यह आसानी से 150 किलोमीटर की रेंज तक दे सकती है।
भारतीय बाज़ारो मे Srivaru Motors Prana कीमत क्या है?
बाइक के फीचर्स, ब्रेक और इंजन के बारे में सुनने के बाद अब आप जरूर जानना चाहते होंगे कि भारतीय बाजारों में श्रीवरु मोटर्स प्राणा की कीमत क्या है तो चलिए हम आपको बता दे कि इस बाइक के भारतीय बाजार में कई वेरिएंट्स उपलब्ध है.
और हर वेरिएंट की शोरूम में अपनी अपनी कीमत है इसलिए श्रीवरु मोटर्स प्राणा bike की कीमत 2.55 लाख से शुरू होकर 3.20 लाख तक तय की गई है क़ीमत आपके bike के वेरिएंट पर निर्भर करती है.
Srivaru Motors Prana के डायमेन्शन क्या होंगे ?
इस बाइक की कुल लंबाई आपको 2120 mm देखने को मिलने वाली है और बहेतर राइडिंग एक्स्पीरीअन्स के लिए आपको इसमे 150 mm का नीचे की तरफ मे ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाएगा। और वही इस बाइक का कुल वजन 157.3 kg का होने वाला है। जिसमे आप 180 kg जितना सामान बड़ी आसानी के साथ लोड भी कर सकते हो। और वही मोड के अंदर टर्न लेने के लिए एक अच्छा सा 1415 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा।
आज किस आर्टिकल में हमने आपको श्रीवरु मोटर्स प्राणा बाइक के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इस वेबसाइट में हम EV बाइक के बारे में बहुत सी इनफार्मेशन देते हैं आप उन आर्टिकल को भी पढ़े और हमेंकमेंट करके जरूर बताएं.
Read Also :-
Ola ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक Ola Roadster Bike, दमदार फीचर और शानदार लुक
शानदार लुक के साथ Royal Enfield Guerilla 450 ने लड़कों को किया आकर्षित, देखे दमदार परफॉरमेंस
Honda SP 125 की तूफानी रफ़्तार से सब हैरान, क्यों है इतनी तेज जानिए
प्रीमियम लुक और दमदार फीचर वाली YAMAHA R15 V4 लड़कों को कर रही दीवाना, जानिए किमत