Suzuki V-Strom 800DE बाइक 776 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में आती है जो की बड़ी-बड़ी बाइक से जैसे Ninja h2r को टक्कर दे रही है। इस बाइक में बेहतरीन फीचर और डिजिटल टेक्नोलॉजी के सिक्योरिटी फीचर और बढ़िया स्ट्रोंग ब्रेक सिस्टम मिलता है। क्या आप भी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE बाइक को लेना चाहेंगे ?
इस लेख में हम सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में जानेंगे।
Suzuki V-Strom 800DE परफॉर्मेंस
यह बाइक बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ में मिलती है जो की एक बाइक के इंजन के मुकाबले में टक्कर देते हुए दिखाई देती है। जिस कारण यह बाइक मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हो है और स्पोर्ट्स बाइक होते हुए भी यह बाइक काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद की जाती है और नॉर्मल बाइक use करने वाले लोग भी एक बार इस बाइक का जरुर सोचते हैं।
जिसमें की आपको 776 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो 83bhp की पावर के साथ में 78 nm का टार्क पैदा करता है और इसमें 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जो 456 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ 205 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है।
इस बाइक में लिक्विड कूल्ड सिस्टम मिलता है जो इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है। इस बाइक की परफॉर्मेंस का अंदाजा इसके इंजन से ही लगता है कि यह बाइक कितनी परफॉर्मेंस देती है और इसका पिकअप कितना अच्छा है। इसके इंजन और इसके डिजाइन के कारण ही युवाओं द्वारा इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इंप्रेशन झड़ने के चक्कर में इस बाइक का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है जो की एक स्पोर्टी लुक और एक पावरफुल इंजन से गरजती हुई दिखाई देती है।
Suzuki V-Strom 800DE Brakes & Colours
V-Strom 800DE बाइक में कंफर्टेबल सस्पेंस सिस्टम मिलती है जिसके फ्रंट में इनवर्टेड टेलेस्कोपिक और रियर में लिंक टाइप सस्पेंस सिस्टम मिलता है। बाइक को कंट्रोल करने के लिए डुएल चैनल ABS ब्रेक सिस्टम मिलता है जिसमें आगे की तरफ 310mm और पीछे की तरफ 260mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
V-Strom 800DE बाइक के टायर और व्हील्स की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा स्टाइलिश व्हील्स और ट्यूब वाला टायर मिल जाते हैं जो की सड़क के साथ में चिपक कर चलने में सक्षम है जिससे कि के साथ में बाइक का काफी अच्छा बैलेंस बना रहता है जिसमें की आपको आगे की तरफ 90/90 – 21 और पीछे की तरफ 150/70 – R17 साइज़ के टूयूब वाले टायर मिलते हैं।
V-Strom 800DE बाइक के साथ में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें –
- Champion Yellow
- Glass Mat Mechanical Gray
- Glass Sparkle Black
Features & Dimensions
V-Strom 800DE में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, घड़ी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, डीआरएल (दिन के समय चलने वाली लाइटें), एएचओ (स्वचालित हेडलाइट ऑन), एलईडी हेडलाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर मिलते है। इस बाइक के साथ में और भी डिजिटल टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं।
V-Strom 800DE बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो यह बाइक बहुत ज्यादा बेहतरीन डाइमेंशन और मजबूत चेसिस के साथ मिलती है जिससे की बाइक की मजबूती और आपकी सेफ्टी काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसमें की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है –
बाइक का कुल वजन | 232 kg |
सीट की हाइट | 855 mm |
ग्राउन्ड क्लीरन्स | 220 mm |
कुल लंबाई | 2345 mm |
चौड़ाई | 975 mm |
बाइक की कुल हाइट | 1310 mm |
व्हीलबेस | 1570 mm |
Price
अगर हम बात करें V-Strom 800DE बाइक की एक्स शोरूम कीमत की तो यह सिर्फ एक वेरिएंट में मिलती है जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹10,30,000 रूपए है। यह बाइक आकर्षक लुक के साथ में मिलती है और बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर दे रही है। इस बाइक के साथ में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है जो की कंपनी द्वारा 30,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी के रूप में दी जाती है। बाइक ₹39,725 की EMI प्लान के साथ मेंमिल सकती है।
Also Read :-
BMW R 12 दे रही है बुलेट जैसी बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर, जानिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और फिचर्स
हैरान कर रही Triumph Street Triple 765, धांसू परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर से
4400 W मैक्स पावर के साथ में TVS iQube मचा रही है धमाल, दमदार फीचर और बवाल लुक
Tata Curvv EV सिंगल चार्जिंग पर 885Km की रेंज दे रही है, क्या है ऐसा खास