Tata Curvv EV सिंगल चार्जिंग पर 885Km की रेंज दे रही है, क्या है ऐसा खास 

By Abhishek

Published On:

Follow Us
Tata Curvv EV

पावर से भरपूर Tata Curvv EV गाड़ी शानदार लुक और बेहतरीन फीचर के साथ में मिलती है। यह गाड़ी आज के समय में टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक हैं। टाटा ने इस गाड़ी को डिमांड और बढ़ रही टेक्नोलॉजी को दिखाते हुए पेश किया है। जिसमे की आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है अगर आप भी एक ऐसी ही गाड़ी लेने की सोच रहे हैं।

जो की इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ में आपको बेहतरीन रीइडिंग रेंज के साथ-साथ कम खर्चे में लंबी दूरी का मजा दे और उसमें आपको काफी ज्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सुविधाएं देखने को मिले हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बहुत ही अच्छा साधन है जिसमें की आपकोकाफी ज्यादा आरामदायक इंटीरियर और कंफर्टेबल सीट के साथ में बहुत ही ज्यादा एडवांस सुविधा देखने को मिलती है। 

क्या आप भी टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना चाहेंगे ?

इस लेख में हम जानेंगे टाटा कर्वव ईवी की परफॉर्मेंस, टॉप स्पीड, बैटरी बैकअप, टॉप वैरियंट, फीचर और कीमत के बारे में। 

Tata Curvv EV परफॉर्मेंस

टाटा की इस गाड़ी में 45 kWh और 55 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है जो 148bhp और 165bhp की पावर के साथ 215 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसमें लिक्विड कूल्ड मोटर मिलती है। इस गाड़ी में 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है जो 8.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह गाड़ी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है।

टाटा की है गाड़ी काफी ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस और तगड़े मोटर के साथ मेंलोगों को इंप्रेस करती है। इसी के साथ इसमें आपको काफी ज्यादा बड़ा बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिस कारण यह गाड़ी एक बार चार्ज होने पर 502 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज से भी आपको काफी ज्यादा खुश करती है इसके अलावा इसकी अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से आपको अलग-अलग परफॉर्मेंस देखने को मिलती है और स्पीड भी इसकी काफी ज्यादा हद तक ज्यादा देखने को मिलती है जो की अन्य गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा है। 

Tata Curvv EV Brake & Colours

गाड़ी में कंफर्टेबल ट्रेवल के लिए आगे की तरफ मैकफ़र्सन स्ट्रट और पीछे की तरफ कॉइल स्प्रिंग के साथ कोएल स्प्रिंग सस्पेंस सिस्टम मिलता है। और गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलते हैं। गाड़ी में हमें 18 इंच के अलॉय व्हील वाले रेडियल ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। 

टाटा कर्वव ईवी गाड़ी के साथ में पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें –

  • Virtual Sunrise
  • Flame Red
  • Pristine White
  • Pure Grey
  • Empowered Oxide

Tata Curvv EV Features & Dimensions

टाटा curvv में 12.3 इंच की टच स्क्रीन मिलती है। और साथ ही JBL साउंड सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा भी इस गाड़ी के अंदर और भी कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर देखने को मिल जाते हैं

जो कि इस गाड़ी को और भी ज्यादा सुविधाजन बनाते हैं इसके अलावा इसके अंदर आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसी स्मार्ट सुविधा देखने को मिलती है जिससे कि आप गाड़ी चलाते समय भी अपना स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं और उसकी गाड़ी के साथ में कनेक्ट कर सकते हैंजो कि आपकी ड्राइव को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं। 

Curvv EV गाड़ी की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

लंबाई4310 mm
चौड़ाई1810 mm
ऊंचाई1637 mm
व्हीलबेस2560 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm
बूट स्पेस500 Litres
फ्रंक स्पेस11.6 Litres

Price & EMI Plan 

टाटा की इस गाड़ी में अलग-अलग वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं जिनकी एक्स शोरूम कीमत भी अलग-अलग हैं। जिसमें ₹17.39 लाख रुपए से लेकर ₹23.11 लाख रुपए तक देखने को मिलती है। Curvv EV Creative 45 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹17.49 लाख और Empowered Plus A 55 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹21.99 लाख है।

EMI PlanDown PaymentInterest RateDuration (months)EMI per month
Basic Plan₹1.84 Lakh9.8%60₹35,021
Standard Plan₹2.00 Lakh9.5%60₹36,500
Premium Plan₹2.50 Lakh9.3%48₹40,000

Also Read :-

13 अगस्त को लांच हुई Jawa 42, शानदार लुक और पावरफुल इंजन ने सबको किया हैरान 

हैरान कर रही Triumph Street Triple 765, धांसू परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर से

BMW R 12 दे रही है बुलेट जैसी बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर, जानिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और फिचर्स

Triumph Speed T4 : जानिए परफॉरमेंस, फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment