लॉन्च हुई 220 km की तेज रफ्तार के साथ Triumph Daytona 660, जानिए किमत और फीचर्स

By Rajveer

Published On:

Follow Us
Triumph Daytona 660 Sports Bike 2024

Triumph Daytona 660 : है यह एक स्पोर्ट बाइक है जिसको triumph कंपनी द्वारा 29 अगस्त 2024 के द्वारा भारत के बाजारों के अंदर लॉन्च कीया गया है। जोह अपने पावरफुल इंजन और अड्वान्स फीचर्स के वजह से काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। बाइक को अधिकतम पावर देने के लिए 6 स्पीड मैनुअल गेयर दिए गए है जोह इसको और ज्यादा ताकतवर बनाते है। 

तो आज के इस लेख मे हम जानेंगे की इस स्पोर्ट बाइक के अंदर आपको क्या फीचर्स और किमत क्या देखने को मिलने वाली है।

Triumph Daytona 660 Performance

स्पोर्ट बाइक के अंदर आपको 660 सीसी का बेहद पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। जोह की आता है 3 इनलाइन सिलिन्डर, DOHC, 12 वैल्व के साथ मे और साथ ही राइड के दौरान आपको यह बाइक 93.87 bhp @ 11,250 rpm की अधिकतम पावर और 69 Nm @ 8,250 rpm का टोर्क जनरेट करके देने वाला है। इस बाइक के अंदर लंबी दूरी के लिए स्टाइलिश 14 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलने वाला है।

वही यह बाइक 20 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलिज देने मे भी सक्षम है। इस Daytona 660 के अंदर आपको स्पोर्ट, रोड और रैन जैसे 3 अलग अलग मोड देखने को मिल जाएंगे। जोह आपकी राइड को और ज्यादा रोमांचक बनाते है। वही यह बाइक 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के अंदर चलने मे सक्षम है।

Triumph Daytona 660 Brake & Suspension

इसमे सुरक्षा के लिए डुअल चैनल ABS के साथ मे आपको आगे की साइड मे 310 mm की डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड मे 220 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी। जोह आपको खराब सड़कों पर चलते समय गिरने से बचाएगी। वही स्मूथ और अच्छा बैलन्स बना रहे उसके लिए आगे की तरफ मे Showa 41mm Upside Down Separate Function Forks सस्पेन्शन और पीछे की साइड मे Showa Monoshock RSU, with Preload Adjustment सस्पेन्शन देखने को मिलने वाला है। और राइड के दौरान स्थिरता बनी रहे उसके लिए 17 इंच के अलॉइ व्हील के साथ मे आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाएंगे।

Dimension

इस बाइक का कुल वजन आपको 201 kg देखने को मिलेगा। और साथ ही इस स्पोर्ट बाइक को बहेतरिन लुक देने के लिए इसकी कुल लंबाई 2084 mm, चौड़ाई 736 mm और कुल ऊंचाई 1145 mm की देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा दोनों टायर के बीच मे अंतर आपको 1426 mm का देखने को मिल जाता है। जोह की किसी भी मोड पर अछे से चलने मे सक्षम है और साथ ही कम्फर्ट राइड के लिए सीट की ऊंचाई 810 mm की देखने को मिलेगी।

इसके अलावा कस्टमर का भरोसा triumph कंपनी के ऊपर बना रहे उसके लिए इस Daytona 660 स्पोर्ट बाइक के ऊपर 2 साल के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी मिल जाती है।

Triumph Daytona 660 Features

इस स्पोर्ट बाइक Daytona 660 के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल यानि की LCD-TFT की कोम्बिनैशन वाली डिस्पले देखने को मिल जाएगी। जिसके अंदर आप राइड के दौरान तय की गई दूरी को और रियल टाइम स्पीड को चेक कर सकते हो। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेवीगेशन का बहेतरिन फीचर देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा कॉल और SMS अलर्ट के लिए मोबाईल फोन को कनेक्ट कर सकते है। इसके अलावा रात्री के दौरान बहेतर विज़बिलिटी के लिए एलईडी हेड्लाइट , एलईडी टैल लाइट और टर्न सिग्नल मिल जाएंगे। और वही ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर और राइड मोड जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

वही आपको पसंदगी के लिए इस बाइक के अंदर कुल 3 कलर ऑप्शन मिलने वाले है। जैसे की,

  • Snowdonia White / Sapphire Black
  • Satin Granite / Satin Jet Black
  • Carnival Red / Sapphire Black

Price

इस Triumph Daytona 660 के अंदर आपको एक ही वेरीअन्ट देखने को मिलेगा जिसकी एक्स शोरूम किमत ₹ 9,72,450 रुपए होने वाली है। जोह की आपको टैक्स और इन्श्योरेन्स के साथ मे ₹ 10,83,345 के ऑन रोड किमत मे देखने को मिलने वाली है।

Read Also :-

लॉन्च हुई 120 किलोमीटर की रेंज के साथ BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किमत

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई नए अंदाज मे देगी 90 km तेज रफ्तार, जानिए किमत

Srivaru Motors Prana इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज मे देगी 150 km की तेज रफ्तार, जानिए किमत

Ola ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक Ola Roadster Bike, दमदार फीचर और शानदार लुक 

राजवीर एक कुशल ऑटोमोटिव लेखक हैं जिनके पास तीन साल का एक्सपीरियंस है। वे ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के हर पहलू पर गहराई से लेखन करते है चाहे वह गाड़ी की देखभाल हो या बाजार में चल रहे नए ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी हो।

You Might Also Like

Leave a Comment