Triumph Speed T4 : ट्राइअम्फ कंपनी की तरफ़ से लांच किए गए बाइक Speed T4 के अंदर एक बहेतरीन इंजन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक को भारत के अंदर काफ़ी ज़्यादा पसंद किया हा रहा है। तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानने वाले है की इस बाइक के अंदर आपको परफॉरमेंस, फीचर्स और क्या किंमत देखने को मिलने वाली है।
Engine & Power Performance
Triumph Speed T4 के अंदर सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 398.15 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है। जो की हमे राइड के समय 30.6 बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करके देता है। इसके अलावा स्मूथ राइडिंग के लिए आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स इस बाइक के अंदर मिल जाएगा। इसके अलावा यह बाइक Speed T4 हमे ARAI सर्टिफाइड 29.5 kmpl की शानदार माइलेज और 135-140 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। उसी के साथ हमे लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसमें 13 लीटर की कैपेसिटी के साथ फ्यूल टैंक मिल जाएगा। जो की एक बार फुल करने पर 383.5 km की लंबी रेंज देने में सक्षम है।
Brake & Suspension System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, Triumph Speed T4 के अंदर में आपको ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सेफ्टी के लिए फ्रंट में 300 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है।
उसके अलावा स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए फ्रंट में 140 mm व्हील ट्रैवल के साथ 43 mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में एक्सटर्नल रेजरवॉयर के साथ गैस मोनोशॉक RSU सस्पेंशन मिल जाता है। और साथ ही आपकी यात्रा को और भी ज़्यादा बहेतर बनाने के लिए 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ फ्रंट में 110/70 – 17 का ट्यूबलेस टायर और रियर में 140/70 – 17 की साइज का टायर दिया गया है। जो पंचर जैसी समस्या से बचाते है।
अब बात करे डायमेंशन की तो Triumph कंपनी ने काफ़ी मजबूत चेसिस का इस्तेमाल किया है। जिससे बाइक की मजबूती बनी रहे और साथ इसका कुल वजन 180 kg होने वाला है। जिसकी ऊँचाई और सीट हाइट कुछ इस प्रकार है,
- चौड़ाई: 827 मिमी
- कुल ऊंचाई: 1098 मिमी
- व्हीलबेस: 1406 मिमी
- सीट हाइट: 806 मिमी
Triumph Speed T4 Features & Warranty
वही हम बात करें फीचर्स की तो इसके अंदर आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिल जाता है। जिसके अंदर आप डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, और डिजिटल टेकोमीटर को एक्सेस कर सकते हो। जिसकी मदद से आप रियल टाइम स्पीड और तय की गई दूरी को बड़ी आसानी से चेक कर सकते हो। इसके अलावा स्टैंडअलार्म, कॉल एसएमएस अलर्ट, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स), ट्रेक्शन कंट्रोल और पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट भी दिया गया है।
Triumph Speed T4 इस बाइक के अंदर कंपनी की तरफ से 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी ग्राहक को मिल जाती है। जिसके सर्विस शेड्यूलिंग की बात करें तो हर 6 महीने या फिर 6000 किलोमीटर के बाद आपको बाइक की सर्विस करवानी होगी। जिससे बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहे।
वही हम इस बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको पसंद की के लिए कुल तीन अलग-अलग कलर देखने को मिल जाएंगे। जो इस बाइक को और भी ज्यादा स्टाइलिश और क्लासिक लुक प्रदान करते हैं। जैसे की,
- मेटैलिक व्हाइट
- फैंटम ब्लैक
- कॉकटेल वाइन रेड
Price & EMI Plan
Triumph Speed T4 की कीमत भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम ₹2,17,000 रुपए होने वाली है। जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत ₹2,59,685 रुपए है। अगर आप इस बाइक को EMI के मध्यम से भी खरीदना चाहते हो तो इसको बड़ी आसानी से ₹12,814 रुपए की डाउन पेमेंट पर ख़रीद सकते हो। जिसमे आपको हर महीने ₹ 8,792 रुपए की मासिक किस्त 3 साल तक देनी रहेगी। और ध्यान रहे की इस EMI प्लान के अंदर आपको 10% जितना ब्याज दर लग सकता है।
अगर आप इस बाइक की टेस्ट राइड बुक करवाना चाहते है तो Triumph Motorcycle की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हो।
Read Also :
नए अंदाज़ में लॉन्च हुई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए खास फीचर्स के बारे में
Bajaj Freedom : लॉन्च हुई भारत की किफायती किमत मे CNG बाइक, जानिए फीचर्स
किफायती किमत के साथ लॉन्च हुइ Citroen Basalt, जानिए किफायती किमत और फीचर्स
लॉन्च हुई 220 km की तेज रफ्तार के साथ Triumph Daytona 660, जानिए किमत और फीचर्स