Triumph Street Triple 765 बाइक Triumph कंपनी की एक जानी-मानी और काफी ज्यादा डिमांड वाली बाइक है जो लोगों को अपने धांसू परफॉर्मेंस से इंप्रेस कर रही है। इस बाइक का लुक लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि वह इसे अपना ड्रीम मान रहे हैं। क्या आपका भी इस बाइक को लेना ड्रीम है ?
इस लेख में हम जानेंगे ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 की बाइक की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में।
Triumph Street Triple 765 परफॉर्मेंस
इस बाइक में 765 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो राइडिंग के दौरान 111.bhp की पावर और 73Nm का टॉक जनरेट करती है। यह बाइक 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। इस बाइक में 17.4 लीटर की कैपेसिटी वाली पेट्रोल टैंक मिलती है।
Triumph Street Triple 765 Brake & Colours
ट्रायम्फ कि इस बाइक में सस्पेंस के लिए फ्रंट में शोवा 41mm अपसाइड डाउन सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और रियल में शोवा पिग्गीबैक रिजर्वायर मोनोशॉक सस्पेंश मिलता है। उबड़-खाबड़ रास्तो और हाईवे पर बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें फ्रंट में 310mm और रियल में 220mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 की फ्रंट में 120/70ZR17 और रियर में 180/55ZR17 साइज़ के अलॉय के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते है।
इस बाइक के साथ में चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें –
- Cosmic Yellow
- Crystal White
- Silver Ice
- Carnival Red
Features & Dimensions
स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक में क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, फुल LED लाइटिंग, कनेक्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस, टू-वे क्विक शिफ्टर, आरएस वेरिएंट में लैप टाइमर, व्हील कंट्रोल, लेन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ मॉड्यूल, 5-इंच टीएफटी स्क्रीन और 4 राइडिंग मोड जैसे और भी फीचर देखने को मिलते है। इसके अलावा भी इस बाइक के अंदर आपको और भी कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक को कंफर्टेबल और सुविधाजनक बनाते हैं इसी के साथ इसके अंदर आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे सुविधा भी देखने को मिल जाती है जिससे कि आप अपने मोबाइल को कहीं पर भी अगर लाइट ना हो तो अपने बाइक के द्वारा चार्ज कर सकते हैं। इसके फीचर ही इस बाइक को लोकप्रिय और डिमांड में लेकर आए हैं।
इस बाइक का डाइमेंशन बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और डिमांड वाला बनाते हैं जिसमें की आपको काफी ज्यादा आरामदायक और बेहतरीन डाइमेंशन देखने को मिलते हैं। इस भाई की सबसे खास बात यह है कि इस बाइक की सीट काफी ज्यादा मुलायम और कंफर्टेबल है जिससे कि आप लंबी दूरी के दौरान थकते नहीं है और पीछे वाली साइड बैठने वाली ला भी एक परसेंट भी थकता नहीं है क्योंकि उसके लिए इसके अंदर कंफर्टेबल फुट्रेस्ट और सीट मिलती है इसके अलावा लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है –
बाइक का कुल वजन | 166 kg |
सीट की हाइट | 810 mm |
ग्राउन्ड क्लीरन्स | – |
कुल लंबाई | 2065 mm |
चौड़ाई | 735 mm |
बाइक की कुल हाइट | 1060 mm |
व्हीलबेस | 1410 mm |
Triumph Street Triple 765 Price
अगर हम बात करें ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R की एक्स शोरूम कीमत तो ₹10.17 लाख रूपए है और स्ट्रीट ट्रिपल 765 RS की एक्स शोरूम कीमत ₹11.81 लाख रूपए है। इस बाइक के साथ में कंपनी द्वारा आपको स्पेशल वारंटी भी दी जाती है। बहुत से लोगों का इस बाइक को लेना सपना है जो दिन-रात इस बाइक को लेने की सोचते रहते हैं।
यह बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है जिसका कारण इसमें मिलने वाले इसके काफी ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक फीचर है जिस कारण यह बाइक काफी लोगों को पसंद आती है इसके अलावा काफी युवाओं और बच्चों कायह सपना भी रहते हैं कि वह बड़े होकर या फिर अपनी कमाई से इस बाइक को खरीदें।
जिसका कारण इस बाइक के स्टाइलिश लुक और इसके फीचर ही हैं जिस कारण वह हर जगह पर इंप्रेशन जमा सकते हैं। इस बाइक का भौकाली लुक और भौकाल हर समय बढ़ता ही रहता है और यह बाइक जहां पर खड़ी हो जाती है तो देखने वालों की कतार टूटने का नाम नहीं लेती।
Also Read :-
BMW R 12 दे रही है बुलेट जैसी बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर, जानिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और फिचर्स
13 अगस्त को लांच हुई Jawa 42, शानदार लुक और पावरफुल इंजन ने सबको किया हैरान
बहतरीन फीचर वाली BSA Goldstar 650 बाइक ने अच्छे-अच्छो का छुड़ाया पसीना, जानिए
4400 W मैक्स पावर के साथ में TVS iQube मचा रही है धमाल, दमदार फीचर और बवाल लुक