TVS ने पेश की 110 सीसी के इंजन के साथ Jupiter 110, घर ले जाए 8 हजार रूपए में 

By Abhishek

Published On:

Follow Us
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110 : टीवीएस कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर के लिए जाने वाली कंपनी है जो कि हर साल अपने नए-नए अपडेट के साथ में अपनी बाइक और स्कूटर पेश करती रहती है इसी के चलते 22 अगस्त 2024 को कंपनी ने जूपिटर 110 स्कूटर को पेश किया है। यह स्कूटर 2013 में पेश किया गया था जिसका अभी अपडेटेड वर्जन 22 अगस्त को पेश किया गया है। यह स्कूटर 110 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में देखा जाएगा। इस लेख में TVS Jupiter 110 की परफॉर्मेंस, माइलेज, सस्पेंशन और कीमत के बारे में जानेंगे। 

TVS Jupiter 110 परफॉर्मेंस

जूपिटर 110 स्कूटर 113.3 cc के पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ में पेश किया गया है जो राइडिंग के दौरान 7.91 bhp की पावर के साथ में 9.8 nm टार्क जनरेट करेगा। यह स्कूटर 82 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार से चलने में सक्षम है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो 50 से 57 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिलने वाली है। लंबे सफर के लिए इसमें 5.1 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलेगी। 

यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में देखा जाएगा। जुपिटर वैसे भी काफी ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में अपने कस्टमर को कुछ करता है लेकिन जूपिटर 110 और भी ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ में हमने कस्टमर को बहुत ही ज्यादा खुशी दे रहा है इसके अलावा इसकी माइलेज और इसकी फ्यूल टैंक काफी ज्यादा अच्छी है जिससे कि एक बार में आप इसमें 5 लीटर से ऊपर पेट्रोल डलवा सकते हैं और लंबी दूरी का मजा ले सकते हैं। 

TVS Jupiter 110 Brake & Suspension

इस स्कूटर में राइडिंग के दौरान कंफर्टेबल अनुभव के लिए बेहतरीन सस्पेंस सिस्टम और ब्रेक सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसमें आगे की तरफ टेलेस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेन्शन और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब इमल्शन 3 स्टेप एडजसटमेंट विथ शॉक अब्सॉर्बर सस्पेन्शन सिस्टम देखने को मिलता है। वही इसको कंट्रोल करने के लिए इसमें फ्रंट और रियर मर ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं। 

इस स्कूटर के अंदर आपको 90/90-12 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं जो की स्कूटर की और भी ज्यादा शोभा बढ़ाते हैं। इसके अलावा इसके टॉप वैरियंट में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। 

TVS Jupiter 110 Dimension

अगर हम बात करें जूपिटर 110 स्कूटर के वेट की तो यह 106 किलो के वेट के साथ में पेश किया गया है इसी के साथ रीइडिंग के दौरान कंफर्टेबल अनुभव के लिए 765 एमएम की हाइट वाली सीट दी गई है और उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए 163 एमएम का ग्राउन्ड क्लीरन्स दिया गया है। वहीं इसकी कुल लंबाई 1848 एमएम, चौड़ाई 665 एमएम और ऊंचाई 1158 एमएम देखने को मिल रही है। इसी के साथ इस स्कूटर के दोनों टायर्स के बीच में 1275 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

TVS Jupiter 110 Features

इस स्कूटर में बहुत से एडवांस फीचर देखने को मिल रहे हैं। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल, डिजिटल ओड़ोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैज, चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट कनेक्ट, 33 लीटर का स्टॉरिज और LED हेडलाइट आदि।

यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में देखने को मिलने वाला है जिसमें से आप अपने मनपसंद का कलर ऑप्शन चूज कर सकते हैं। जिसमें डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, मीटियर रेड ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और टाइटेनियम ग्रे मैट कलर शामिल है।

TVS Jupiter 110 Price

अगर बात की जाए Jupiter 110 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत की तो वह ₹73,700 से ₹87,250 रुपए देखने को मिल रही है और ऑन रोड कीमत ₹ 87,108 रुपए से शुरूहो रही है। और जो लोग पूरी पेमेंट देने में सक्षम नहीं है उनके लिए ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ में 9.7% की ब्याज दर पर 36 महीना के लिए ₹25,21 की किस्त पर स्कूटर खरीदने का emi ऑफर भी देखने को मिल रहा है। 

Also Read :-

लॉन्च हुई 220 km की तेज रफ्तार के साथ Triumph Daytona 660, जानिए किमत और फीचर्स

लॉन्च हुई 120 किलोमीटर की रेंज के साथ BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किमत

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई नए अंदाज मे देगी 90 km तेज रफ्तार, जानिए किमत

Srivaru Motors Prana इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज मे देगी 150 km की तेज रफ्तार, जानिए किमत

अभिषेक एक एक्सपीरियंसड ऑटोमोटिव प्रोफशनल हैं जिनको तीन साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्हें गाड़ियों और बाइक के बारे में गहरी जानकारी है और वे नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग लिखते हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment